CG 10th-12th Board Result 2024: 12 वीं के रिजल्ट में बेटियों ने जमाया रंग, यहां देखें टॉपर की लिस्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG बोर्ड परीक्षा के परिणाम गुरुवार को दोपहर 12 बजे जारी किया. हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने अपना दम दिखाया है और शीर्ष पर जगह बनाई है. आइए, जानते हैं 12वीं के टॉप 10 (CGBSE Toppers List 2024) छात्र कौन हैं.

CG 10th 12th Board Result 2024 Daughters shine in 12th result see topper list

छत्तिसगढ़ टॅापर

follow google news

CG 10th-12th Board Result 2024- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG बोर्ड परीक्षा के परिणाम गुरुवार को  दोपहर 12 बजे जारी किया. हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने अपना दम दिखाया है और शीर्ष पर जगह बनाई है. आइए, जानते हैं 12वीं के टॉप 10 (CGBSE Toppers List 2024) छात्र कौन हैं.

 

पहले स्थान पर महक, दूसरे-तीसरे पर कौन ? 


महासमुंद से महक अग्रवाल जिन्होंने 97.40 प्रतिशत अंक ला कर तालिका के  शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है. दूसरे स्थान पर बलौदाबाजार की कोपल अम्बास्त  97 प्रतिशत प्राप्त की है. तीसरे स्थान पर प्रीति और आयुषी जिन्होंने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.

 

इन विद्यार्थियों की भी हुई बल्ले-बल्ले!


12 बोर्ड की परीक्षा में चौथे स्थान पर धमतरी से समीर कुमार 96.60 प्रतिशत के साथ कामयाबी हासिल की है. पांचवे स्थान पर बालोद के हर्ष्वती साहू, बिलासपुर के वेदांतिका शर्मा और कोरबा के शुभ अग्रवाल जिन्होंने 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. छठे स्थान पर बलौदाबाजार से डॉली पटेल और अदिति साहू, रायपुर से हिमांशी जिन्होंने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

सातवें स्थान पर कांकेर से वेदिका और बलरामपुर से पियूष कुमार कन्नौजिया ने 95.60 अंक प्राप्त किए हैं. आठवें स्थान पर कांकेर से कंकना गहरामी 95.40 प्रतिशत के साथ है. नौवें स्थान पर कबीरधाम से यमुना और रीफा जवेरी, बलरामपुर से साहिल ख़ान, सूरजपुर से नीरज शर्मा जिन्होंने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. दसवें स्थान पर दुर्ग से भावना साहू, कांकेर से निधि गोगड़ ने 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. 

कितने प्रतिशत स्टूडेंट हुए उत्तीर्ण? 


इस वर्ष 12वी में कुल 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए योग्य थे, जिसमें से केवल 80.74 प्रतिशत छात्रों ने  ही परीक्षा पास की है.

    follow google newsfollow whatsapp